Explore

Search

July 7, 2025 1:45 pm


कोटड़ी में एक ही रात में 2 घरों में चोरी : 55 हजार की नकदी और 2 लाख के गहने पार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। जिले में सोप थाना क्षेत्र के कोटड़ी में सोमवार रात को चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाया। दोनों मकानों से 55 हजार रुपए समेत 2 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए। मंगलवार सुबह इसका पता लगने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान पीड़ितों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है। उधर FSL टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

महिला को कमरे में बंद कर की वारदात

मोहम्मदपुरा पंचायत के कोटड़ी गांव निवासी संजू देवी मीणा ने बताया कि उसका पति आशाराम मीणा पुत्र कन्हैया लाल मीणा निजी कार्य से जयपुर गए थे। सोमवार रात को मैं पास के कमरे में सोई हुई थी। मंगलवार अलसुबह करीब 4 बजे के नींद से जगी तो बाहर निकलने के लिए कमरे का गेट खोलना चाहा, लेकिन कमरे का गेट नहीं खुला। जोर-जोर से कमरे के गेट को खींचा तो गेट के बीच में हल्का सा दिखाई दिया कि गेट को बाहर से तोलियें से बांध कर रखा है। फिर पड़ोसियों को आवाज लगाकर गेट खुलवाया तो टीन शेड के नीचे रखें बक्शे का ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा हुआ था। फिर रुपयों और गहनों को खंगाला तो बक्शे में रखे 40 हजार, आधा तोले सोने का मंगलसूत्र, 750 ग्राम चांदी की कनकती नहीं मिली। उन्हे चोर ले गए।

घर की दीवार तोड़कर घुसे चोर

दूसरी घटना कोटड़ी गांव में ही वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेश कुम्हार पुत्र देवी लाल प्रजापत के घर में हुई। चोरों ने कच्चे घर के पीछे से दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया। जहां घर में रखे बक्शे का ताला तोड़कर 15 हजार रुपए, चांदी की कनकती, चूड़िया, टॉप्स, कपड़े चुरा ले गए। पीड़ित सुरेश प्रजापत ने बताया कि उस समय वह अपने पूरे परिवार के साथ घर के बाहर टपरी में सोये हुए थे। मंगलवार सुबह सात बजे मेरा भाई मुकेश जागा तो उसे सामान बिखरे मिले। घर की पीछे दीवार में होल (बड़ा सुराग) दिखाई दिया। घर के पीछे की तरफ़ रजके के खेत में बक्शा व सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। एएसआई प्रहलाद मीना ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है, मामलों की जांच में जुटी हुई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर