बूंदी। तीन दिन से लापता लक्ष्मीपुरा निवासी अक्षय मीणा का शव सोमवार दोपहर तालेड़ा के पास बायीं मुख्य नहर से बरामद हुआ। एसडीआरएफ की टीम पिछले डेढ़ दिन से एक युवक की तलाश कर रही थी। तालेड़ा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का शक जताते हुए बेटे के तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि 28 फरवरी को अक्षय अपने तीन दोस्तों के साथ कार से कोटा से बल्लोप ढाबे पर खाना खाने गया था। उसके साथ कोटाखुर्द निवासी राकेश मीणा, गोविंद मीणा और मायजा बूंदी निवासी रविंद्र मीणा थे। रात को अक्षय वापस नहीं लौटा तो 1 मार्च को उसके पिता ने तालेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले 28 फरवरी की रात पुलिस को राहगीरों से एक कार लावारिस हालत में होने की सूचना मिली थी। ये वही कार थी जिसमें अक्षय अपने दोस्तों के साथ गया था।
मृतक के पिता भोजराज मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने राकेश मीणा, गोविंद मीणा और रविंद्र मीणा के खिलाफ हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया है। उनका आरोप है कि रास्ते में तीनों दोस्तों ने अक्षय के साथ मारपीट की। इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद तीनों ने अक्षय को कार से उतारा और हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। आशंका के आधार पर नहर में गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। सोमवार को शव मिलने के बाद मामला साफ हुआ। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अन्य तथ्य सामने आएंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के असली कारणों का खुलासा होगा।