सिरोही। जिले के रेवदर थाना क्षेत्र के डांगराली गांव में सरकारी कर्मचारी द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की है। एडवोकेट इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी ने अपने भाई के साथ मिलकर गांव डांगराली से दादरला जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस मामले में 181 हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुड़ी रिपोर्ट में उन्होंने खुलासा किया कि आरोपी ने सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते को अपनी निजी भूमि में मिला लिया है। हालांकि, सरकारी दस्तावेजों में यह रास्ता आज भी मौजूद है।
इंद्रजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जब अतिक्रमणकारियों को 181 पर शिकायत की जानकारी मिली, तो उन्होंने और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उनका कहना है कि इस तरह के अतिक्रमण से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच कराने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।