चूरू। जिले में एनएच-52 पर दूधवाखारा के पास एक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। हरियाणा के फतेहाबाद निवासी दो युवक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। सामने से आ रही गाड़ी को देखकर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्लीप हो गई। घायल युवकों की पहचान हरियाणा फतेहाबाद के दहड़ निवासी मुकेश कुमार (23) और हरियाणा के संगर निवासी सादूराम (25) के रूप में हुई है। दोनों को ढाढर टोल बूथ की एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। नर्सिंग स्टाफ ने दोनों का उपचार किया और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
आयुर्वेद वि वि के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
March 18, 2025
5:13 pm
दूधवाखारा के पास बाइक स्लीप होने से दो युवक घायल : शादी समारोह से लौट रहे थे, टोल नाका की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान