Explore

Search

May 9, 2025 10:16 am


कैफे में गैंगरेप होता था, बाहर दोस्त निगरानी करते थे : अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सहेलियों से भी मिलवाने का दबाव बनाते थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में दरिंदगी का शिकार हुई गैंगरेप पीड़ित (युवती) ने अपनी शिकायत में बताई है। युवती ने लिखा है- मेरी फोटो और वीडियो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ शेयर किए। इसके बाद दरिंदों के 2 और साथियों ने भी रेप किया। साथ पढ़ने वाली युवती की फ्रेंड ने उस पर रिश्ते में भाई लगने वाले साथी से मिलने के लिए दबाव बनाया था। वह अपने साथ मार्च 2024 में युवती (पीड़ित) को शहर के एक कैफे पर लेकर पहुंची, जहां अपने भाई और दोस्त से मिलवाया। इसी मुलाकात के बाद पीड़ित के साथ दरिंदगी के सिलसिले की शुरुआत हुई। इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़ित की दोस्त युवती फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश तक के शहरों में दबिश दी जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरुका ने बताया- आरोपी पीड़ित को उसके अश्लील वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे वह डर गई। आरोपियों की बातों को मानती गई। जब कैफे के प्राइवेट रूम में पीड़ित के साथ 2 आरोपी रेप कर रहे थे, तो उनके साथी बाहर निगरानी कर रहे थे। इससे उनके दूसरे साथियों की भी हिम्मत बढ़ी और वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करने लगे।

पुलिस ने आरोपियों की प्रोफाइल खंगाली है। जांच टीम के अनुसार- मुख्य आरोपी अशरफ अली (20) और सनवीर मोहम्म्द (23) सट्टे का काम करते हैं। शाहरुख खान उर्फ बबलू (30) कैफे पर काम करता है। सोयबनूर मोहम्मद (22) मिस्त्री है। फैजान गौरी (24) मजदूरी करता है। सोहेब शेख (24) और खालिद उर्फ दूल्हा (25) पेंटर हैं। आमिर खान (31) ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर हेड मिस्त्री है। शाहरुख खान एक हत्याकांड में भी आरोपी रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया- 2 मार्च को पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर की अगुआई में टीम गठित की गई। शाहरुख खान उर्फ बबलू की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को हाथों-हाथ पकड़ा गया। रिपोर्ट में कुल 9 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें से 8 आरोपियों को 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एक युवती फरार है, जिसकी तलाश में एक टीम उदयपुर और एक टीम मध्य प्रदेश भेजी गई है। सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर ने बताया- मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 4 मार्च की शाम ACJM कोर्ट प्रथम के जज के घर पर पेश किया गया, जहां से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पीड़ित ने बताया कि अशरफ उसे उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्तों की उसकी दूसरी फ़्रेंड्स से दोस्ती करवाने का दबाव बनाता था। उनकी सोशल मीडिया की आईडी उससे जबरन ली। 1 मार्च को भी इन्हीं के एक साथी ने मुझे एक पार्क में बुलाया और मेरी दूसरी फ़्रेंड्स से दोस्ती करने और उनकी सोशल मीडिया की आईडी के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया। मेरे साथ मारपीट भी की। इस दौरान कुछ राहगीर वहां आ गए और उन्होंने इस युवक को वहां से भगाया। मैं जैसे-तैसे उससे बच के अपने घर पहुंची। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी एसपी धर्मेंद्र सिंह से 4 मार्च को मुलाकात की थी। सांसद ने कहा- अवैध गतिविधियां चलाने वाले कैफे, रेस्टोरेन्ट जैसे स्पॉट व अन्य चेहरों को बेनकाब किया जाएगा। भोली-भाली बच्चियों को फंसाने की साजिश रची गई। पूरा मामला लव जिहाद का है। आरोपियों की फंडिंग का भी खुलासा होना चाहिए। उन्होंने सीपीओ टीम (कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर) गठित करने की भी मांग की, जो पुलिस अधीक्षक के अधीन वॉट्सऐप ग्रुप पर तुरंत सूचना दे सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर