झुंझुनूं। शहर में पंचदेव बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में एक राहगीर महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बीच यातायात पुलिस की कॉन्स्टेबल किरण ने भीड़ को हटाकर महिला को प्राथमिक उपचार दिया और महिला के पैर से बह रहे खून पर अपना दुपट्टा बांधकर उसे रोकने का प्रयास किया। इसके बाद घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, बगड़ निवासी सुमन सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनके पैर पर गंभीर चोट लगी और उससे खून बहने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन मदद करने को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दी। इसी बीच कॉन्स्टेबल किरण आगे आई और घायल महिला को संभाला, उसकी मदद की। कॉन्स्टेबल ने ऑटो रिक्शा के जरिए घायल को नजदीकी डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया। कॉन्स्टेबल के प्रयासों की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की। घायल महिला पंचदेव बस स्टैंड पर सड़क पार कर रही थी, तभी अग्रसेन सर्किल की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला जमीन पर गिर पड़ी और उसके पैर में गहरी चोट आ गई। बाइक सवार मौके से फरार हो गया