सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ में विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एजेंट ने टूरिस्ट वीजा पर युवक को सऊदी अरब भेज दिया लेकिन वहां युवक को नौकरी नहीं मिली। अब एजेंट ने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लक्ष्मणगढ़ निवासी रिछपाल ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि आज से करीब 7 महीने पहले एजेंट बाबूलाल तंवर से उसकी मुलाकात हुई। उसने रिछपाल को विदेश भेजने की बात कही। रिछपाल ने अपना पासपोर्ट बाबूलाल को उसके ऑफिस पर दे दिया।
करीब 2 महीने पहले बाबूलाल ने रिछपाल को अपने ऑफिस बुलाया और कहा कि सऊदी अरब के वीजा आए हैं, आपके 1.20 लाख रुपए लगेंगे। ऐसे में रिछपाल ने इंटरव्यू और पैसे बाबूलाल को दे दिए। 13 दिसंबर को बाबूलाल ने रिछपाल को टूरिस्ट वीजा से मुंबई से सऊदी भेज दिया। वहां जाने पर रिछपाल को पता लगा कि उसे तो टूरिस्ट वीजा पर यहां भेजा गया है। 1 महीने तक रिछपाल ने दूसरों से उधार पैसा लेकर खाना खाया। उसे वहां पर नौकरी भी नहीं मिली। जब इस बारे में रिछपाल ने बाबूलाल से बात की तो उसने कहा कि आप वापस इंडिया आ जाओ। मैं तुम्हें तुम्हारे पैसे दे दूंगा। जनवरी में रिछपाल इंडिया आ गया। यहां आने के बाद जब उसने बाबूलाल से पैसे मांगे तो बाबूलाल ने मना कर दिया। अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।