Explore

Search

August 29, 2025 5:16 pm


लेटेस्ट न्यूज़

वीआईपी ट्रेड कंपनी के आरोपीगण के खिलाफ धोखाधडी कर करोड़ों रुपए की रकम हड़प करने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

किशनगढ़। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो किशनगढ़ ने वीं आई पी ट्रेड कंपनी के मालिक लोकेश चौधरी निवासी बजरंग कॉलोनी किशनगढ़ , कैलाश चौधरी निवासी सुंदर नगर किशनगढ़, एवं धीरज के खिलाफ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की रकम हड़प करने के आरोपीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पुलिस थाना गांधीनगर को दिए है।

मामले के तथ्य-

परिवादी अब्दुल समद निवासी चमड़ा घर मदनगंज किशनगढ़ ने अपने वकील रूपेश शर्मा एडवोकेट के जरिए सक्षम न्यायलय में परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि परिवादी के परिचित ओमप्रकाश कुमावत ने अगस्त 2023 में आरोपी लोकेश चौधरी को परिवादी के घर लेकर आया ओर परिवादी से परिचय करवाया और कहा कि लोकेश चौधरी ट्रेडिंग का काम करता हे तब आरोपी लोकेश चौधरी ने अपने आपको वि आई पी ट्रेड कंपनी का मालिक होना बताया और कहा कि वह फोरेक्स ग्लोबल मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता है और करीब 10 से 12 प्रतिशत का लाभांश प्रतिमाह रिटर्न देता है और कहा कि जब भी कंपनी में लगाई राशि निकालना चाहते हो तो निकाल सकते हो और आरोपी लोकेश चौधरी ने परिवादी को अपने लैपटॉप में फोरेक्स मार्केट में ट्रैडिंग कर उससे मुनाफा निकालने का एक डेमो भी बताया ओर परिवादी को कंपनी में निवेश करने को कहा और परिचितगण से मिलवाने को कहा तत्पश्चात आरोपी लोकेश चौधरी की बातों में आकर परिवादी ने अपने परिचित, मित्रों एवं रिस्तेदारो से मिलवाया उक्त सभी लोगों से मिलने के बाद आरोपी लोकेश चौधरी और कैलाश चौधरी ने होटल दरबार में सेमिनार रखा।

वहां पर उपस्थित सभी लोगों को ग्लोबल ट्रेडिंग का डेमो दिखाकर अपनी कंपनी वि आई पी ट्रेड में रुपए निवेश करने हेतु कहा तब उसके प्रलोभन एवं झांसे में आकर परिवादी ने स्वयं के 15 से 20 लाख रूपए एवं अपने साथी परिचित एवं कई अन्य व्यक्तियों के करीब 8 से 10 करोड़ रुपए वि आई पी ट्रेड कंपनी के मालिक लोकेश चौधरी को दिए तत्पश्चात लोकेश चौधरी ने उक्त सभी व्यक्तियों को लाभांश सहित उक्त रकम देने का आश्वासन दिया एवं हर महीने लाभांश देने का वायदा किया ओर आरोपी लोकेश चौधरी ने परिवादी से उनके परिचितों को खाली चेक एवं स्टांप सिक्योरिटी पेटे दिलवा दिए तत्पश्चात उक्त सभी व्यक्तियों ने मिलकर करीब 35 से 40 करोड़ रुपए अलग अलग तारीख पर लोकेश चौधरी,कैलाश चौधरी एवं धीरज के पास जमा करवाए उक्त रकम नकद,फोन पे,गूगल पे, आर टी जी एस के जरिए आरोपीगण को लोगो ने जमा करवाई तत्पश्चात कुछ समय पूर्व लोकेश चौधरी ने परिवादी को एक हजार वर्ग गज का प्लॉट ड्रीम कोर्ट यार्ड कालोनी में दिखाया जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताकर परिवादी से 50 लाख रुपए नकद ले लिए एवं आज दिन तक परिवादी के पक्ष में उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री भी निष्पादित नहीं करवाई जनवरी 2025 में अचानक वि आई पी ट्रेड कंपनी के मालिक लोकेश चौधरी ने विड्रॉल पर रोक लगा दी और परिवादी एवं लोगों के फोन उठाना बंद कर दिया तत्पश्चात परिवादी अपने परिचितों के साथ दिनांक 6.2.2025 को जयपुर स्थित आरोपी लोकेश चौधरी के ऑफिस गया तो आरोपी लोकेश चौधरी ने परिवादी से कहा कि मेरी कंपनी डूब गई है में तो हाथ खड़े कर रहा हु मुझे लोगो को पैसा देने के लिए कुछ भी नहीं है इस प्रकार आरोपीगण ने परिवादी एवं उसके परिचित गण से धोखाधडी कर करोड़ों रुपए की रकम हड़प कर ली आरोपी लोकेश चौधरी की धोखाधडी से परिवादी काफी डिप्रेशन ओर अवसाद में आ गया वकील रूपेश शर्मा एडवोकेट के उक्त सभी तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायलय ने आरोपी गण लोकेश चौधरी, कैलाश चौधरी, धीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पुलिसथाना गांधीनगर को दिए है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर