Explore

Search

August 29, 2025 10:31 am


जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृत्व स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाडा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला एवं मातृत्व स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नवजात शिशुओं को स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों एवं भामाशाहों के सहयोग से बेबी किट्स वितरण के साथ ही प्रसूताओं को स्वास्थ्य सुदृढ़ता के लिए पोषण युक्त फल एवं अल्पाहार वितरण किये जायेगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को उनके समग्र स्वास्थ्य, विशेष रूप से गर्भावस्था, प्रसव उपरांत देखभाल, स्तनपान, टीकाकरण और नवजात शिशु देखभाल के प्रति जागरूक करने हेतु चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं पर रहेगा विशेष फोकस

सभी उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में एएनसी क्लिनिक एवं पोस्ट-नेटल वार्ड में भर्ती महिलाओं को प्रसव उपरांत देखभाल, कंगारू मदर केयर और संभावित जटिलताओं के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वे समय पर उचित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर