बांसवाड़ा। जिले के परतापुर कस्बे में नामी कंपनी के उत्पाद की नक्काली की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की। इस दौरान एक दुकान से नकली हेयर कलर के 490 पाउच बरामद किए गए। इसे लेकर गढ़ी पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इसे लेकर यूपी के औरेया जिले में अनेपुर निवासी सोमनसिंह पुत्र मुंशीसिंह सेंगर ने सूचना दी। सेंगर ने बताया कि उनकी कंपनी युतिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार देशभर में है। वे कंपनी के पंजीकृत कार्यालय नासिक (महाराष्ट्र) में कार्यरत हैं। कंपनी के उत्पादों में शामिल निशा हीना बेस्ड हेयर कलर केंद्र सरकार के बौद्धिक संपदा कार्यालय में ट्रेडमार्क एवं कॉपीराइट एक्ट के तहत पंजीकृत है। किसी भी व्यक्ति व कंपनी को इस नाम व डिजाइन का प्रयोग कर उत्पाद बनाकर बेचने का कानूनन अधिकार नहीं है। ऐसा करना ट्रेडमार्क एक्ट 1999 और कॉपीराइट एक्ट 1957 व भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध है। परतापुर में तापस भावसार निशा हीना बेस्ड हेयर कलर के नाम व डिजाइन का इस्तेमाल कर हुबहू नकल का निर्माण कर बेच रहा है।
उपभोक्ताओं को भ्रमित कर घटिया केमिकल व मेहंदी के इस्तेमाल से जहां एक ओर कैंसर जैसी गंभीर रोग सहित उपभोक्ताओं के स्वास्थ पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, वहीं साजिश के तहत कंपनी की व्यापारिक छवि धूमिल कर गैरकानूनी तरीके से आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। मामले में कार्रवाई के आग्रह पर एएसआई जयपालसिंह के नेतृत्व में टीम ने परतापुर कस्बे में पेट्रोल पंप के सामने बताई एआर बैंगल दुकान पर पहुंची और नकली बताए गए 49 पैकेट बरामद निकलवाए। इनमें प्रत्येक में 10-10 पाउच हेयर कलर पेक्ड था। कारोबारी ने यह माल कंपनी से सप्लाई होना बताया, लेकिन असलियत क्या है, कुछ बता नहीं पाया। इस पर पुलिस ने कुल 490 पाउच जब्त कर तापेश पुत्र राजेश भावसार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया। प्रकरण में अब पुलिस अवैध निर्माण और पैकेजिंग स्थल एवं स्रोत को लेकर जांच में जुटी है।