बाड़मेर। बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर किडनैप कर मारपीट की, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन व कैश रुपए लूट लिए। इस मामले में बालोतरा जिले की डीएसटी ने 1 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते डेढ़ साल से फरार था। वांटेड पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी हरिशंकर ने बताया- पुलिस टीम ने चतुर व बदमाश प्रवृत्ति के आरोपी ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश पुलिस के भय से फरार हो गया था। अलग-अलग नाम परिवर्तन करके राजस्थान व गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर रहने लगा। टीम को सूचना मिलने पर आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम को डीएसटी टीम बालोतरा ने डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार संजय कुमार ने 23 अगस्त 2023 को पुलिस थाना सिवाना में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि बीते 1 माह सिवाना और बालोतरा इलाके में फेरी (गैस चूल्हा बिक्री) का काम करता हूं। 23 अगस्त 2023 को दिन के समय में अपनी बाइक लेकर सिवाना से बालोतरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही मूठली ब्रिज से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से एक सफेद रंग की बोलेरा कैंपर आई। जिसने मेरी बाइक के आगे आकर मेरा रास्ता रोका। जिसमे 5 जने सवार थे। इसमें 2 जने मेरी बाइक लेकर उक्त कैंपर के पीछे-पीछ चले। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर कैंपर में डाल दिया। मूठली ब्रिज के पास की रोड पर सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर बंधक बनाकर मेरे सिर पर पिस्तौल तानी और मोबाइल छीन मेरे हाथ से लॉक खुलवाकर मेरे फोन-पे एप्प से 2 ट्रांजैक्शन कर कुल 55000 रुपए आरोपियों ने धमका अन्य नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। 2500 रुपए कैश ले लिए। आरोपियों ने मारपीट कर वापस उसी जगह पर छोड़ दिया। बाइक छोड़कर कैंपर लेकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
घटना के तुंरत बाद पुलिस ने गंभीरता को दिखाते हुए टीमों का गठन किया गया। टीमों ने जानकारी, तकनीकी और परंपरागत पुलिस से आरोपी हरीश उर्फ हनी व देवाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी ईमरान खान, कॉन्स्टेबल धन्नाराम, उदयसिंह, धमेंद्र सिंह, नगाराम, मुकेश शामिल रहे।