भीलवाड़ा। ट्रैक्टर ट्रॉलियां चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए भाजपा नेता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 ट्रॉली भी जब्त की हैं। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि भादू के चतरपुरा ग्राम निवासी रतन गाडरी अपने परिचित के विवाह समारोह में जाने से पहले 26 फरवरी 2025 को अपने परिचित के घर के बाहर चतरपुरा ग्राम में ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर गया था। शादी समारोह से फ्री होकर जब वो चतरपुरा ग्राम लौटा और ट्रेक्टर के साथ ट्रॉली जोड़ने के लिए परिचित के घर के बाहर पहुंचे तो वहां पर ट्रॉली को नहीं थी। इधर-उधर तलाश के बावजूद ट्रॉली का कहीं पर भी पता नहीं चल पाया तो मांडल थाने में चोरी की रिपोर्ट करवाई। इससे 8 माह पहले भी इसी प्रकार से घर के बाहर से ट्रॉली चोरी हो गई थी जिसकी भी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।
चोरी के इन मामलों को देखते हुए मांडल थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने एक टीम गठित कर साइबर टीम के सहयोग ओर मोबाइल लोकेशन सीसीटीवी केमरे खंगालते हुए ट्रॉली चोरी के मुख्य आरोपियों तक पहुंच गई और उनसे पूछताछ करने के साथ ही उनके बताए गए ठिकाने से दोनों चोरी की ट्रॉलियां जब्त कर ली। ट्रैक्टर ट्रॉलियां चोरी के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता मुकेश गाडरी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गाडरी भाजपा मांडल मंडल कार्यकारिणी में मंत्री पद पर है । पुलिस ने इसके साथ ही 4 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में कुछ और वारदात का खुलासा होने की भी संभावना है ।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकाश उर्फ प्रकाश चन्द्र पुत्र स्व. ढुंगालाल गाडरी (22 ) निवासी गाडरी मोहल्ला, चतरपुरा, सुखदेव गाडरी पुत्र बक्शु लाल गाडरी (19 ) वर्ष निवासी गाडरी मोहल्ला, पांसल किशनलाल पुत्र नन्दराम गुर्जर (30 ) निवासी कोचरिया भादू को गिरफ्तार किया है।