डूंगरपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने लूटपाट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक बाइक सवार के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पर्स में रखे 10 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गया था। कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अमित यादव पुत्र कुरियाजी यादव निवासी भासोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह और उसकी बहन मनीषा दोनों अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। 3 मार्च को वह बहन के साथ अहमदाबाद से अपने घर आने के लिए निकला था। बलवाड़ा रेलवे फाटक क्रॉस करते समय पीछे से एक बाइक पर 4 लड़के ओवरटेक करते हुए आए। चारों ने बाइक आगे खड़ी कर रोक दिया। जेब में रखा पर्स और मोबाइल लूट लिया। पर्स में 10 हजार कैश, एटीएम कार्ड, आरसी, पेन कार्ड रखा हुआ था।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी सुनील (21) पुत्र शांतिलाल दुहा मीणा निवासी बिलुडा पुलिस थाना बिछीवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस ने नामजद कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।