Explore

Search

March 23, 2025 6:26 am


लेटेस्ट न्यूज़

नूंह में कंटेनर से टकराई बस, ड्राइवर की मौत : कंडक्टर समेत 7 घायल; 30 सवारियों को लेकर जयपुर से जा रही थी दिल्ली

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नूंहहरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार अलसुबह राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस ड्राइवर की मौके ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर सहित सात सवारियां भी घायल हो गईं। जानकारी के मुताबिक, हादसा जयसिंहपुर गांव के पास सुबह 4 बजे हुआ है। बस करीब 30 सवारियों को लेकर जयपुर से दिल्ली जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से सवारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, ड्राइवर के शव को पोस्टमॉर्टम के नूंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है। कंडक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। हादसे में बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख–पुकार मच गई। सामने से हुई टक्कर में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साइड में बैठा परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गिरिराज (35) निवासी जयपुर के रूप में हुई है, जबकि घायल परिचालक दीपक भी जयपुर का रहने वाला है। बस में बैठी 5 से 6 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।

जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस का ड्राइवर और परिचालक बुरी तरह से बस में फंसे हुए थे। दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मगर, ड्राइवर गिरिराज की मौत हो चुकी थी, वहीं कंडक्टर दीपक गंभीर घायल था। ट्रक और बस दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गिरिराज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि जिस कंटेनर की राजस्थान रोडवेज की बस से टक्कर हुई, वह सड़क किनारे खड़ा था। उसके ड्राइवर ने बताया कि कुछ देर पहले ही एक वाहन उसके कंटेनर में टक्कर मार गया था। वह वाहन ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन उसने अपना कंटेनर यह देखने के लिए सड़क किनारे खड़ा कर दिया कि कहीं कोई नुकसान तो नहीं हुआ। इसी दौरान राजस्थान रोडवेज की बस उसके कंटेनर से टकरा गई। बस की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर