भीलवाड़ा। जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और टोपीदार बंदूक बरामद की गई। करेड़ा थाना प्रभारी पूरण मल ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में लगातार आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने गोराणा से चानसेन, कटार रोड पर भैंरूजी के स्थान के पास दबिश दी। यहां एक युवक मिला जिसने अपना नाम पप्पू गुर्जर (35) निवासी चानसेन, नारेली थाना करेड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल और दो नाल टोपीदार बंदूक मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ करेड़ा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।