जयपुर। जिले में एक कोचिंग छात्रा को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। दोस्ती कर ब्लैकमेलर क्लासमेट ने उसके फोटो-वीडियो ले लिए। फोटो-वीडियो को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। बजाज नगर थाने में पीड़ित कोचिंग छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बजाज नगर) ममता मीना कर रही हैं। पुलिस ने बताया- जयपुर ग्रामीण की रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी बेटी बजाज नगर इलाके में रहकर कोचिंग की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि साल-2017 में साथ कोचिंग पढ़ने के कारण आरोपी से जान-पहचान हो गई। क्लासमेट होने के कारण बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्त होने का फायदा उठाकर आरोपी क्लासमेट ने कोचिंग छात्रा के फोटो-वीडियो ले लिए।
आरोपी क्लासमेट फोटो-वीडियो को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। रुपए नहीं देने पर एडिट फोटो-वीडियो वायरल करने की लगातार धमकियां देने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। बजाज नगर थाने पहुंचे पीड़िता के पिता ने आरोपी क्लासमेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।