जयपुर। जिले में कार सवार 15 से 20 बदमाशों ने एक डेंटल क्लिनिक पर हमला कर दिया। इस दौरान क्लिनिक में मौजूद नर्सिंगकर्मी ने टोका तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी। घटना जयपुर के बस्सी थाना इलाके के कटारिया कॉम्पलेक्स में बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। कार सवार बदमाश क्लिनिक में रखे रुपए भी लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद डॉक्टर राजेंद्र कुमार शर्मा की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को 15 से 20 कार सवार बदमाश उनके क्लिनिक पर आए थे।
उस समय वहां नर्सिंगकर्मी मुकेश मौजूद थे। कार में आए बदमाश लाठी-डंडे लेकर नीचे उतरे और अचानक क्लिनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान मुकेश से भी मारपीट की, जो वहां से जान बचाकर भागा। रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों ने क्लिनिक में रखा सामान भी तोड़ दिया और काफी नुकसान किया। इस दौरान वहां करीब 3 से 4 हजार रुपए थे, जिसे बदमाश लूट कर फरार हो गए। इधर, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।