पाली। जिले में मधुमक्खियों के हमले में एक चरवाहा घायल हो गया। जिसे गुरुवार दोपहर को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी बॉडी में लगे मधुमक्खियों के डंक निकाले गए। जानकारी के अनुसार पाली जिले के सवाईपुरा (रोहट) के निकट गुरुवार दोपहर को पेमाराम (40) पुत्र लाबूराम बकरियां चरा रहा था। इस दौरान दो बकरियां एक झाड़ पर चढ़ गईं। इससे झाड़ पर लगा मधुमक्खियों छत्ता नीचे गिर गया और मधुमक्खियों ने बकरियां चरा रहे पेमाराम पर हमला कर दिया।
इस हमले से बचने के लिए वह खेत में बनी झोपड़ी में घुसा और वहां पड़ा तिरपाल ओढ़ लिया। इससे कुछ बचाव हो गया। इस हादसे में उसकी बॉडी और चेहरे पर जगह-जगह मधुमक्खियों ने काट लिया। जिससे उसे बॉडी में जलन हुई। पड़ोसी और रिश्तेदार उसे गुरुवार दोपहर को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज शुरू किया गया।