धौलपुर। जिले की बरपुरा ग्राम पंचायत में अज्ञात कारणों से लगी आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आग में तीन ट्रॉली सरसों और बड़ी मात्रा में पशु चारा जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई।
पीड़ित किसान आशाराम और गणेश ने बताया कि आग से उनकी सारी सरसों की फसल जलकर राख हो गई है। इस घटना से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी सरसों ट्रॉली में भरी हुई थी। इसी दौरान अचानक सरसों से भरी ट्रॉली में आग लग गई। जिस आग को ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास भी किया गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए दमकल को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जलकर खाक कर दिया। पीड़ित किसानों ने बताया कि उनके लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई हैं। प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।