हनुमानगढ़। जिले में एक पुराने विवाद को लेकर तीन लोगों ने दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 3 मार्च की शाम करीब 7 बजे की है। बलकरण सिंह और उनके पड़ोसी कर्मतेज सिंह खेत की तरफ जा रहे थे। रास्ते में गुरदीप सिंह के घर के पास गुरमेल सिंह, उनका बेटा लवप्रीत और पत्नी नसीब कौर लोहे की रॉड और डंडों से लैस खड़े थे। तीनों ने दोनों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बलकरण के हाथ-पैर पर डंडों से वार किए। कर्मतेज सिंह को सिर में लोहे की रॉड से और कान, पैर व हाथों पर डंडों से मारा। मोहल्ले के लोगों के आ जाने पर आरोपी फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल कर्मतेज सिंह को पहले डबलीराठान के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें टाउन के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा मामले की जांच कर रहे हैं।