डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 18 लाख की शराब तस्करी के मुख्य आरोपी सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजस्थान गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान निर्मित अवैध शराब बरामद की थी। 5 हजार का इनामी आरोपी टॉप 10 वांछित था। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 10 फरवरी को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर पकड़ा गया था। कंटेनर की तलाशी में 18 लाख रुपए की अवैध शराब मिली थी। जिसमें चंडीगढ़, पंजाब के साथ ही राजस्थान निर्मित शराब के 249 कार्टन शराब भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से हेमसिंह उर्फ हेमू रावत (22) पुत्र मोतीसिंह रावत निवासी गुड़ा जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया था। पुलिस मामले में शराब तस्करों की कड़ी जोड़ रही थी।
थानाधिकारी ने बताया कि शराब को मुख्य तस्कर दुर्गेश उर्फ दुर्गासिंह (33) पुत्र लालसिंह रावत राजपूत निवासी बड़ी समेल जिला ब्यावर और अशोक (26) पुत्र फतेह सिंह रावत राजपूत निवासी मोडा काकर जिला राजसमंद को नामजद कर तलाश की जा रही थी। मुख्य तस्कर दुर्गेश उर्फ दुर्गासिंह टॉप 10 आरोपी होने से उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को दोनों तस्करों के अजमेर में होने का पता लगा। जिस पर पुलिस टीम अजमेर पहुंची, जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस शराब तस्करी को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं गुजरात में शराब तस्करों से भी तार जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।