धौलपुर। नगर परिषद ने पॉलिथीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। नगर परिषद की टीम ने शास्त्री नगर में छापा मारते हुए एक व्यापारी के घर से 20 बोरी पॉलिथीन पकड़ी हैं। उनका कुल वजन 800 किलो के करीब बताया गया हैं।
नगर परिषद के आर आई रजत जैन ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पॉलिथीन रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत टीम को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर सेक्टर नंबर 2 में व्यापारी पदम सेठ के घर एक ट्रक से पॉलिथीन उतारी गई हैं। सूचना मिलने के बाद नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची जहां से 20 बोरी पॉलिथीन को जब्त किया गया हैं। जिनका कुल वजन 800 किलो बताया गया हैं। बाजार में जब्त की गई पॉलिथीन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक की हैं। जिसको लेकर आरोपी व्यापारी के खिलाफ जुर्माना राशि तय की जा रही हैं। आर आई ने बताया कि नगर परिषद की अलग-अलग टीम पॉलिथीन पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। शास्त्री नगर में हुई कार्रवाई के दौरान नीरज चाहर एसआई, पदम सिंह फौजदार एईएन, जितेंद्र शर्मा, महेश दीक्षित, हेमंत और होतम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।