अजमेर। जिले के भगवानगंज स्थित श्मशान घाट के पास वैन को स्टार्ट करते वक्त आग लग गई। आग लगते ही वेन चालक और दो सवारी युवती ने तुरंत नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रामगंज थाना पुलिस ने अग्निशमन विभाग की गाड़ी को मौके पर बुलाया और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नगरा निवासी वेन चालक रामकुमार आज दो सवारियों को छोड़ने के लिए जा रहा था। भगवान गंज शमशान घाट के पास चालक गाड़ी को साइड में रोककर टॉयलेट करने के लिए चला गया। आग लगते ही वेन चालक और वैन में सवार दो युवतियों ने तुरंत वैन से उतरे और अपनी जान बचाई। सूचना पर वार्ड पार्षद हेमंत सुनारीवाल के साथ ही रामगंज थाना प्रभारी डॉक्टर रविश सामरिया पुलिस जाब्ते के साथ भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वैन के अंदर गैस किट होने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसी तरह के जनहानि ना हो इसे देखते हुए एबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। वार्ड पार्षद हेमंत सुनारीवाल ने बताया कि भगवानगंज स्थित श्मशान घाट के पास एक वैन में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।