कोटा। जिले में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही। चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाया है। शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के हुसैनी नगर में देर रात दो अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर फरार हो गए। सुबह सेहरी करने के समय उठे तब मकान के बाहर देखा तो बाइक मकान के बाहर से गायब थी। सीसीटीवी चेक करने पर रात डेढ़ बजे दो अज्ञात लोग घर के बाहर से गाड़ी को उठाकर थोड़ी दूरी पर लाते हैं और उसका लॉक तोड़कर ले जाते हैं।
भीमगंज मंडी के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि हुसैनी नगर इलाके में देर रात पल्सर बाइक चोरी हो गई। दो अज्ञात बदमाश बाइक को ले जाते हुए सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। पीड़ित मकसूद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फरियादी मकसूद की शिकायत के बाद जांच की जा रही है आसपास के इलाकों के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। अभी रमजान चल रहे हैं ऐसे में पीड़ित सुबह जल्दी उठ कर सेहरी कर रहा था इस दौरान बाहर आकर देखा तो घर से बाइक गायब मिली।