झालावाड़। जिले में गुरुवार को यातायात और कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड सर्किल पर विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बिना हेलमेट चलाने वाले वाहन चालकों के 8 चालान काटे गए। इसके अलावा, अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों के भी चालान बनाए। पुलिस ने ऑटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उनका पालन करने की हिदायत दी।
कोतवाली के एएसआई राधेश्याम मालव के अनुसार, शहर में लगातार यातायात नियमों की अनदेखी की शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई। उन्हें बताया गया कि बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाएं। पुलिस ने होटल, थड़ी और ठेले लगाकर यातायात बाधित करने वाले तीन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इस दौरान यातायात और कोतवाली पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा।