जोधपुर (गजेन्द्र जांगिड़)। राई का बाग हाईकोर्ट रोड़ से गोराधाय छत्री तक रेल्वे की दीवार को असामाजिक तत्वों के लोगों ने जानबुझ कर कई जगहो से तोड़कर बिना रेल्वे का टिकट लिए लोगो को खुला मौका देकर आने जाने का रास्ता बना दिया साथ ही यहाँ राईका बाग और सोजती गेट से रोजाना जेब कतरे यहाँ सिटी बसो में चढ़कर लोगो की तुरंत जेब काटकर इस हाई कोर्ट रोड पर रेलवे की इस टूटी हुई दीवार के पास बस से कुदकर भाग इस टूटी दीवार के रास्ते से रेलगाड़ी मे बैठकर वारदात को अंजाम देते है।
इस मौके पर संस्था सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने रेल्वे विभाग के डीआरएम पंकज सिंह,सांस्कृतिक पर्यटक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आग्रह करके आमजन की सुरक्षा व जनहित मे गोराधाय की टूटी हुई दीवार का बनवा कर चोरो के रास्तो को बंद कराने मे सहयोग देने हेतु पत्र देकर सूचित किया है।