बयाना। जिले में चोरों ने पत्थर व्यापारी के सूने मकान पर धावा बोल दिया। चोर बाउंड्रीवॉल कूदकर मकान के अंदर घुसे और कमरों और आलमारी के ताले तोड़कर 30 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गए। घटना श्याम सरोवर कॉलोनी में 6 मार्च की है। पीड़ित पत्थर व्यापारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि वह 5 मार्च को सुबह 7:30 बजे अपने परिवार के साथ पैतृक गांव बसई बंसी पहाड़पुर गए थे। वहां उनकी नई स्टोन कटिंग मशीन का उद्घाटन था। जब वे 6 मार्च की रात 9 बजे वापस लौटे, तो घर का सामान बिखरा मिला। इस बीच रात को चोर लॉकर में रखे सीतारानी, हार, अंगूठियां, चैन और कॉलर सहित 30 तोला सोने के गहने गायब मिले। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रूपए थी। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना इंचार्ज बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने लगी। जिसमें 5 और 6 मार्च की रात करीब 3 बजे मकान के पास एक बाइक आती दिखी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

पत्थर व्यापारी के घर में हुई चोरी : 30 तोला सोने के गहने लेकर हुए फरार, परिवार गया हुआ था पैतृक गांव


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान