Explore

Search

July 6, 2025 9:29 pm


बजरी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त : ड्राइवर मौके से भागा, पुलिस ने किया मामला दर्ज, तलाश में जुटी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। जिले की जसवंतपुरा पुलिस ने पुलिस भौकाल अभियान के तहत कार्यवाही की है। नदी से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। हालांकि ड्राइवर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी/अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ भौकाल अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जसवंतपुरा थाने की टीम ने कार्यवाही की।

गुरुवार 6 मार्च की शाम सरहद बिलड़ गांव के पास नदी से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। चालक पुलिस को देख मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान जसवंतपुरा के बिलड़ गांव निवासी नरपत कुमार पुत्र बगदाराम भील के रूप में हुई। पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। चालक की तलाश कि जा रही है। कार्यवाही पुलिस टीम में एएसआई रघुनाथ राम, कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार, मान महेन्द्र सिंह व भंवर लाल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर