हनुमानगढ़। जिले के मिनकदेसर गांव के पास एक ढाणी में बड़ी वारदात सामने आई है। खुइयां पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, छह लोगों ने रात को ढाणी में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान चुरा लिया। पीड़ित रामूराम मेघवाल ने बताया कि उन्होंने मिनकदेसर के पास 8.5 बीघा जमीन पर ढाणी बनाई थी। यह जमीन 11 महीने पहले उन्होंने अपनी पत्नी निमादेवी के नाम करवाई थी। गुरुवार रात करीब 11 बजे जगदीश प्रसाद, बलराम, श्रवण, मेघाराम, अर्जुन और बंशीलाल ने ढाणी में प्रवेश किया।
आरोपियों ने 2 क्विंटल ग्वार, 1.5 क्विंटल गेहूं, 10 हजार रुपए नकदी चुरा ली। इसके अलावा चार चारपाई, राशन का सामान, तीन पानी के मटके और चार रजाई भी ले गए। मेघाराम और श्रवण ने ट्रैक्टर से घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया। ढाणी के बाहर बने शौचालय को भी तोड़ दिया। रामूराम उस समय किसी काम से गांव गए हुए थे। उनका कहना है कि अगर वह मौके पर होते तो आरोपी उनकी जान ले सकते थे। आरोपियों ने जमीन को समतल कर उस पर कब्जा कर लिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि 2 मार्च को पुलिस प्रशासन ने इस जमीन पर 6 महीने तक किसी के प्रवेश पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार को सौंप दी है।