अजमेर। स्कूल से लौट रहे दो स्टूडेंट्स को लिफ्ट देने के बहाने में कार में बैठाने और डराने-धमकाने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि आरोपी उनको जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वे कार से उतर भागे और घर पहुंचे। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई और दोस्त शुक्रवार को झड़वासा स्कूल की छुट्टी होने पर करीब चार बजे लौट रहे थे। इस दौरान लिफ्ट के लिए एक कार को रोका। कार में बैठे लोगों ने दोनों को बैठा लिया। दोनों के हाथ से कडे़ उतरवा लिए।
कार चालक बोले- बिजयनगर में हमारे साथ जो किया, उसका बदला लेंगे। उन लोगों ने कार मोतीपुरा नहीं रोकी और नसीराबाद रामसर चुंगी बुचर खाने में ले गए। उस दौरान फोटो-वीडियो भी लिए। रास्ते में ही कुछ लोगों को फोन करके बुलाया, जिसमें एक स्कूटी पर आया। उन लोगों के हाथों में पेचकस भी थे। वो कार की डिग्गी से कुछ निकालने गए, तब दोनों कार से निकलकर भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।