कोटा। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बड़गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट उतार दिया। अचेत अवस्था में एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। तालेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा। मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि कल रात सुरेंद्र के(42) और नंद बिहारी दोनों साथ में थे बड़गांव पर शराब के ठेके के पास शराब पी रहे थे। दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। नंद बिहारी ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की वहा मौजूद लोगों ने बताया था कि नंद बिहारी ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की है। घायल अवस्था में उसे एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तालेड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। तालेड़ा पुलिस ने मृतक सुरेंद्र का पोस्टमॉर्टम करवाया है।
महेंद्र ने बताया कि मेरा भाई सुबह से नंद बिहारी के साथ ही था। उसकी 15 साल पुरानी दुश्मनी थी कल उसे शराब पिलाने के बहाने ले गया और शराब पिलाकर बुरी तरह से मारपीट की इसके शरीर पर चोट के भी निशान है। नंद बिहारी मारपीट कर वहां से भाग गया। सुरेंद्र लाइट का काम करता था और उसके तीन बच्चे हैं। तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि सुरेंद्र और नंद बिहारी का आपस में झगड़ा हो गया। नंद बिहारी ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की इसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। परिजनों ने रिपोर्ट दी है हमने मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया घटना शुक्रवार रात की है।