झालावाड़। होली, धुलंडी और नवरात्रि जैसे आने वाले त्योहारों को देखते हुए झालावाड़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च मंगलपुरा, गढ़ परिसर और बड़ा बाजार सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। इस दौरान डीएसपी खरेड़ा ने नागरिकों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
एसपी रिचा तोमर ने सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यह कार्रवाई जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए की गई है। एसपी ने विशेष रूप से धुलंडी पर्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नशे में हंगामा मचाते हैं। इससे झगड़े की स्थिति बनती है। इसलिए सभी से त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जा रही है। फ्लैग मार्च में कोतवाली थाना अधिकारी रामकेश मीणा, एएसआई राधेश्याम मालव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।