टोंक। जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के बनेड़िया चारनान गांव में बुधवार को करणी माता मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए स्टूडेंट्स में से शुक्रवार को तीसरे छात्र अजय गुर्जर की भी मौत हो गई है। इससे पहले गुरुवार को भी घायल छात्रा रचना (16) पुत्री जगदीश गुर्जर निवासी अजीतपुरा ने भी जयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं, बुधवार दोपहर को मौके पर अजीतपुरा गांव निवासी हंसराज गुर्जर (17) पुत्र घासी गुर्जर की मौत हो गई थी। अब इस सड़क हादसे में घायलों में से एक छात्र का इलाज जयपुर में चल रहा है। ये चारों छात्र- छात्राएं पचेवर स्कूल से प्रवेश पत्र लेकर पैदल गांव लौट रहे थे, इस समय पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें मौके पर ही हंसराज गुर्जर की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे।
इस सड़क हादसे में अजीतपुरा गांव की रीना गुर्जर पुत्री भंवर लाल,रचना पुत्री जगदीश गुर्जर,अजय गुर्जर पुत्र बद्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह तीनों दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। जहां रीना को छोड़कर अन्य दोनों ने एक -एक दिन के अंतराल में ही दम तोड़ दिया। इस सड़क हादसे मे तीन दिन में तीन बच्चों की मौत से उनके गांव में कोहराम मचा हुआ है। तीन दिन से रोजाना एक डेड बॉडी गांव में आ रही है। इससे पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।