हनुमानगढ़। जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की है। टाउन थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन थाने की पुलिस टीम ने सतीपुरा बायपास रोड स्थित राजवी पैलेस के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार (49) और संजय कुमार (29) के रूप में हुई है। दोनों टिब्बी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की है। साथ ही एक सफेद रंग की कार भी जब्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी संजय कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में हथियार रखने, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई उप-निरीक्षक ज्योति के नेतृत्व में की गई। टीम में एएसआई दलीप सिंह, कॉन्स्टेबल महगा सिंह, पवन कुमार, सेठूराम और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप शामिल रहे।