जयपुर। जिले में ट्रेन की चपेट में आने से राजस्थान पुलिस में तैनात एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए थे। करधनी थाना पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ (करधनी) सवाई सिंह ने बताया- हादसे में सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी महेन्द्र सिंह (54) की मौत हो गई। वह परिवार के साथ झोटवाड़ा के श्रीरामनगर में रहते थे। वर्तमान में वह जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे।
शाम करीब 4:15 बजे वह पैदल खिरणी फाटक के पास रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबूत जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।