अजमेर। नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र की महिला ने अपने गांव की एक युवती पर अश्लील फोटो-वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने, गाली-गलौच करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। महिला ने रिपोर्ट दी कि लगभग 4 साल पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके चलते आरोपी महिला उसे श्रीनगर के पास एक तांत्रिक के पास लेकर गई। उसने तांत्रिक को 11 हजार रुपए दिलवाए। इलाज नहीं होने पर उसने और उसके पति ने तांत्रिक से 11 हजार रुपए वापस मांगे।
इसके बाद आरोपी ने रंजिश रखते हुए दुकान पर आकर तांत्रिक क्रिया करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर अपलोड किए। फोन पर गाली-गलौच कर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग करती है। मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करती है।