अजमेर। जिले के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के एक गोदाम से चार गैस सिलेंडर दो चूल्हे की भट्टी और तीन तवे चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां पास ही लगे सीसीटीवी में वारदात भी कैद हुई है जिसमें कुछ युवक तीन बार में अलग अलग समय चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। गोदाम मालिक की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। मीठे कुए वाली गली, लोहा खान, अजमेर निवासी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उसका बीपीएल क्वार्टर के आगे गोदाम में 5 मार्च को सुबह 11बजे तक वह गोदाम पर ही था और 6 मार्च को शाम 7 बजे जब गोदाम पर पहुंचा तो गोदाम के अंदर स्थित कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे के अंदर रखे 4 गैस के सिलेंडर, दो चूल्हे की भट्टी और तीन तवे वहां से चोरी कर लिए गए।
पास के ई-मित्र पर जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि 5 मार्च को दिन के 2 बजे करीब एक लड़का दो गैस सिलेंडर चोरी करके ले जाता हुआ दिखा। उसके बाद शाम 4 बजे दो लड़के दो गैस सिलेंडर चोरी करके ले जाते हुए नजर आए। इसके बाद 6 मार्च को शाम 4 बजे दो लड़के तवे और गैस भट्टी चोरी करते देखे गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।