अलवर। भिवाड़ी के धारूहेड़ा के पास मालपुरा गांव में कुआं पूजन में डीजे पर नाचते हुए 30 साल का युवक उबलते तेल की कढ़ाई में गिर गया। युवक करीब 50 परसेंट झुलस गया। कमर और पीठ ज्यादा झुलसे है। युवक का जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है। झुलसे युवक के भाई अमर ने बताया- छोटे भाई के बच्चे का कुआं पूजन का कार्यक्रम था। शाम करीब 7 बजे डीजे पर नाच गाना हो रहा था। उस समय अमित गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसका शरीर झुलस गया। घायल युवक का परिवार यूपी के कासगंज का है। यहां कामकाज करते हैं। कई सालों से परिवार यही रह रहा है। पहले भिवाड़ी सीएचसी के बाद अलवर जिला अस्पातल लाया गया। अब यहां बर्न वार्ड में इलाज जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm

डांस करते – करते युवक गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा : कमर और पीठ का हिस्सा सबसे ज्यादा झुलस, कुआं पूजन का कार्यक्रम था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान