पाली। आटा-साटा प्रथा में रिश्तेदार के लिए बेटी की शादी नहीं करना एक पिता को काफी महंगा पड़ गया। नाराज रिश्तेदारों ने अधेड़ की हत्या कर दी। मृतक के भाई ने पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाली जिले के रोहट थाने की एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि मुकनपुरा गांव निवासी कालूराम पुत्र खरताराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें आरोप लगाते हुए बताया कि उनके भाई हापूराम की शादी रतनाराम पुत्र रूपाराम निवासी रामपुरा के यहां हो रखी है। शादी के बाद हापुराम के तीन लड़कियां हुई। रिपोर्ट में बताया उनके समाज में आटा-साटा की प्रथा प्रचलित है। ऐसे में रतनाराम पिछले 6 माह से हापूराम से उसकी बेटी की शादी ओमाराम के बदले करवाने का दबाव डाल रहा था। हापूराम ने यह बात घर पर उन्हें बताई इस पर उन्होंने भी बेटी की शादी आटा-साटा प्रथा में करने से मना कर दिया।
आरोप है कि तब से रतनाराम, ओमाराम, हिरालाल व रमेश पुत्र चुतराराम उसके भाई हापुराम से नाराज रहने लगे। रिपोर्ट में बताया कि हापुराम 23 जनवरी 2025 को अपने ससुराल रामपुरा में शादी में गया। तब फिर से इन लोगों ने उसके भाई पर उसकी बेटी की शादी ओमाराम के बदले करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन वह नहीं माने और शादी में भाग लेने के बाद वापस अपने गांव मुकनपुरा आ गए। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 24 जनवरी 2025 की शाम करीब छह बजे रमेश पुत्र चुतराराम निवासी रामपुरा को बाइक पर जाते हुए सोहनलाल मुकनपुरा, सोहनराम सहित चार-पांच व्यक्तियों ने देखा। रिपोर्ट में बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे हीरालाल ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई की बॉडी ला रहे है घर पर ही रहना। कुछ देर बाद हिरालाल पुत्र रतनाराम, रमेश पुत्र चुतराराम उसके भाई को एक महाराष्ट्र नम्बर की कार से लेकर आए हिरालाल व रमेश को सोहनदास और वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने देखा। वे हापुराम को तुरंत रोहट और फिर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके भाई हापूराम की रमेश, हिरालाल, ओमाराम व हिरालाल के पिता रतनाराम, गाड़ी के मालिक गोपाराम ने मिलकर हत्या की। और उसके मोबाइल, बटुआ व बदुआ में रखे एटीएम कार्ड भी ले लिए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच
एसएचओ बोली – पहले मर्ग दर्ज था फिर हत्या की जताई आशंका
मामले में रोहट थाने की एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि पहले मामला मर्ग में दर्ज था। फिर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी। मामला दर्जकर जांच शुरू की है। जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।