शाहपुरा। सदर बाजार स्थित भगवान श्री गोविंददेव के मंदिर मे प्रतिवर्ष की भांति,फागोत्सव के पंचम चरणीय आयोजन के प्रथम चरण का आयोजन एकादशी के सुअवसर पर हर्षोल्लास, भजनों की मीठी मनुहार, नृत्य के साथ मनाया गया।पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भक्त राधेश्याम झंवर, अनिल डोडिया,द्वारका प्रसाद, राजेंद्र मूंदडा, किशन गोपाल, पवन कुमार झंवर, दामोदर मूंदडा श्रीराधे रानी सखी मंडल की भक्तिमती रंजना डोडिया, आशा, सुनीता, निर्मला मूंदडा, मंजु, सीता शर्मा, विमला डोडिया उपस्थित थे। रंजना डोडिया,मंजु शर्मा,सुनीता के समवेत भजन, रंग मत डाले रे साँवरिया, ने उपस्थित सभी भक्त जनों मातृशक्ति को भाव प्रवण नृत्यानंद मे सराबोर होकर गुलाबी पंखुडियो के साथ ठाकुर जी संग फाग का आनंद लिया।

लेटेस्ट न्यूज़
NAMASTE RAJASTHAN E-PAPER 12.03.2025
March 12, 2025
10:35 am
महाबौधि बिहार ब्राह्मण मुक्ति के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
March 11, 2025
5:54 pm
“वीएस लीगल एसोसिएट्स” विधि कार्यालय का भव्य शुभारंभ, रज्जाक के. हैदर ने किया उद्घाटन
March 11, 2025
5:30 pm

गोविंद देव मंदिर में फागोत्सव आयोजन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान