उदयपुर। एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या करके उसके शव को जंगल में फेंकने वाले 2 आरोपियों को सायरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भूराराम(35) पिता लालाराम गमेती और नोजाराम(32) पिता नैनाराम गमेती को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सायरा के ही रहने वाले हैं। थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि उन्होंने 24 फरवरी 2025 को रंजिशवश कालूराम की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बदमाशों ने बड़े पत्थर से उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया था। इतना ही नहीं, कुल्हाड़ी से मृतक का गुप्तांग और उसका सीधा वाला पैर घुटने से काटकर अलग कर दिया। फिर उसे जंगल में फेंककर चले गए। करीब 10 दिन बाद मृतक का शव जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। शव में कीड़े लगे हुए थे और कटा हुआ पैर का हिस्सा मौके पर नहीं मिल पाया।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक शादीशुदा है लेकिन करीब 8 साल से पत्नी से अलग रह रहा है। पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी है। थानाधिकारी ने बताया कि 5 मार्च को प्रार्थी और मृतक कालुराम के भाई बाबूराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि करीब 10 दिन पहले उसे उसके काका के लड़के कैलाश गमेती ने फोन करके बताया कि तेरा भाई कालुराम घर से कहीं चला गया है। इस पर वह घर आया और 3 से 4 दिन तक भाई कालुराम को आसपास ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। 5 मार्च को सुबह भतीजे धन्नाराम ने फोन करके बताया कि कालुराम का शव खटा मातारा के जंगल पड़ा मिला है। जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर व संदिग्धों से मिली जानकारी के बाद 2 संदिग्ध को डिटेन किया गया। सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।