जयपुर। जिले में तीन नाबालिग भाइयों के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। ट्रेन में बैठकर तीनों नाबालिग घूमने के लिए सवाई माधोपुर जा पहुंचे। शौक-मौज की मंशा से निकले तीनों भाइयों ने बस-रेलवे स्टेशन पर सो कर छह रातें निकाली। मुहाना थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चार दिन तक सर्च ऑपरेशन चला तीनों नाबालिग भाइयों को सुरक्षित ढूंढ परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- मुहाना के केसर चौराहा के पास गोपाल नगर निवासी एक व्यक्ति ने तीन नाबालिग भाइयों की किडनैपिंग का मामला 6 मार्च को दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया- वह मजदूरी का काम करते है। उनके 13 व 12 साल के दो संगे बेटे और 11 साल का भतीजा तीनों घर पर ही थे। 4 मार्च की रात करीब 9 बजे तीनों नाबालिग भाई घर से किसी को बिना बताए चले गए। तीनों भाइयों के लापता होने पर परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की। दो दिन तक परिजन उन्हें ढूंढने में जुटे रहे। थक हार कर दो दिन बाद मुहाना थानें में तीनों नाबालिग भाइयों की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया।
एसएचओ (मुहाना) उदय सिंह यादव के नेतृत्व में एसआई छगन डांगी की टीम को तीनों नाबालिग भाइयों की तलाश में लगाया गया। वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए पीछा शुरू किया गया। फुटेजों के आधार पर तीनों बच्चों के ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर जाने का पता चला। पीछा करते हुए पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद चौथ का बरवाड़ा में होने की सूचना पर ढूंढ निकाला। पूछताछ में बच्चों ने बताया- वह शौक-मौज की मंशा के चलते शादी प्रोग्राम में खाने-पीने के साथ घूमने निकले थे। दिन में घूमते-फिरते थे और रात को बस-रेलवे स्टेशन या चौराहा पर सो जाते थे। पुलिस ने तीनों बच्चों को जयपुर लाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को बच्चों के विशेष ध्यान रखने के लिए पाबंद किया गया है।