टोंक। जिले में जिला परिवहन के अधिकारियों की ओर से वाहनों के दस्तावेज आदि को लेकर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने परिवहन के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। झालावाड़ जिले के ट्रक ड्राइवर राजू माली ने कहा- ट्रक के दस्तावेज पूरे हैं। फिर भी 24 हजार रुपए का चालान काट दिया। इसके अलावा भी और रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। मैं मध्य प्रदेश के ब्यावर पचोर से सरसो भरकर टोंक लाता हूं। रविवार को भी सरसो भरकर ला रहा था। इस दौरान सोनवा टोल के पास आरटीओ ऑफिस के अधिकारी मिले। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर 5 हजार मांगे। मैंने कहा कि मेरे वाहन के सभी दस्तावेज पूरे हैं। उनको दस्तावेज की फाइल दी तो उसे नीचे फेंक दी। कहा- 10 हजार रुपए दे वरना ट्रक आरटीओ ऑफिस खड़ा कर दे।
अधिकारियों ने 22 हजार 700 का चालान काट दिया। उस समय इतने रुपए नहीं थे, तो गाड़ी को आरटीओ ऑफिस परिसर में खड़ी कर दी। बाद में इधर-उधर से रुपयों की व्यवस्था कर ऑनलाइन दलालों के माध्यम से जुर्माना जमा कराया। वहां भी 22 हजार 700 रुपए के बजाय 24 हजार 200 रुपए ले लिए। इस तरह हर जगह लूटमार मचा रखी है। पूरे जिला परिवहन कार्यालय में दलालों के बिना कोई काम नहीं होता है। ऑफिस के आसपास दलालों का जाल फैला हुआ है। अधिकारी हाईवे पर चलने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। ट्रक चालक मन मुताबिक पैसे नहीं देते हैं तो जबरदस्ती चालान काट देते हैं। फिर चाहे गाड़ी और चालक के सभी दस्तावेज पूरे हों।