Explore

Search

March 19, 2025 7:44 am


वन कर्मचारियों से मारपीट के मामले में कार्रवाई : दो आरोपी गिरफ्तार, सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ का भी आरोप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना देई में दर्ज मामले में खाना बागड़ी और कमलेश उर्फ कमल को हिरासत में लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी देई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। साथ ही उन्होंने सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह था मामला

पुलिस थाना देई में 11 फरवरी 2025 को चन्द्रकान्त शर्मा पुत्र श्री जगदीशप्रसाद शर्मा, क्षत्रिय वन अधिकारी जैतपुर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 10 फरवरी 2025 की रात वे मय जाब्ता गुढ़ा सदावर्तिया वन क्षेत्र की रात्रि गश्त करते हुए तंवरों के झौ. से देई की तरफ से आ रहो थे। तभी एक बोलेरो पिकअप दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली गई। बोलेरो में 5 टन विलायती बबूल (जूलीफ्लोरा) की गीली लकडी भरी हुई थी। जो की वन क्षेत्र से अवैध तौर पर लाई गई थी। जिसके ऊपर मौके पर ही कार्रवाई कर दी गई।​ इसके बाद वे रेंज कार्यालय जेतपुर के लिए रवाना हुए। इसी दौरान जेतपुर तिराहे पर कान्हा बागडी, कमल गुर्जर दोनों निवासी हिरा का झौ० एवं अन्य 8-10 साथी हाथों में लाठी डंडा लिए हुए खड़े थे। उन्होंने बोलेरो को रुकवाकर उसमें बैठे स्टाफ को बाहर निकाल कर मारपीट कर दी और बोलेरो पिकअप का देई की तरफ भगा दिया। राजकीय वाहन में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर