जयपुर। जिले के विधायकपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इन वाहन चोरों से चोरी की आधा दर्जन बाइके रिकवर की हैं। गैंग का सरगना नाबालिग है जिसे डिटेन कर पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया हैं। गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह जयपुर जयपुर ग्रामीण और अजमेर में वाहन चोरी की आज तक 50 से अधिक वारदात कर चुके हैं। ऑन डिमांड वाहन चोरी की वारदात किया करते थे। वहीं चोरी की रॉयल इनफील्ड को 15 से 20 हजार और अन्य बाइकों को 5 से 7 हजार रुपए में बेच दिया करते थे। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 7 मार्च को कमल सिंह ने एक वाहन चोरी की एक रिपोर्ट दी। जिस में उस ने बताया कि 6 मार्च को उस ने सुबह 9 बजे अपनी बाइक आरजे-05-एमएस-7540 खासा कोठी के पास खड़ी की थी। जो शाम को समय करीब 7.30 बजे देखी तो नहीं मिली और चोरी हो गई। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर टीम को जांच के लिए भेजा गया।
गठित पुलिस टीम ने करीब 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख कर मुखबिर को एक्टिव किया। जिस पर पुलिस को लीड मिली की ये वारदात करने वाले लोग फुलेरा, नरैना, जोबनेर, आसलपुर में रहने वाले हो सकते हैं। जीस पर टीम ने देर रात को संभावित संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। जहां पर पकड़े गए करीब 30-35 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। जिस के बाद पुलिस टीम ने 9 मार्च को वाहन चोरी के सम्बंधित सरगना नाबालिग को डिटेन किया इस दौरान पुलिस के हाथ दो बदमाश भी लगे जिस में एक का नाम चेतन सैनी (19)उर्फ चीनू पुत्र मुकेश कुमार सैनी निवासी श्रीरामनगर आजाद चौक, अजमेरी गेट के पास फुलेरा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण और गगन कुमावत(19) उर्फ गोनू पुत्र हरदयाल कुमावत निवासी श्री रामनगर, अजमेरी गेट के पास, ढाणी कारीगरान, शिव मंदिर के सामने फुलेरा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। नाबालिग डिटेन किये गए नाबालिग और गिरफ्तार किये गए दोनों बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद जानकारी सामने आई की यह गैंग नाबालिग चला रहा था। गैंग के द्वारा जयपुर शहर के अलावा जयपुर ग्रामीण, अजमेर में करीब 45-50 मोटरसाईकल वह आज तक चोरी कर चुके हैं। आरोपियों के कब्जे में पुलिस ने 7 मोटरसाईकल (02 रॉयल इनफील्ड, 05 स्पैलेण्डर) भी बरामद की। बदमाशों ने जयपुर शहर से अलग अलग स्थानों तथा एसएमएस अस्पताल, रेल्वे स्टेशन, बिन्दायका एवं जिला अजमेर से दर्जनों वाहन चोरी किये हैं। ये लोग ऑन डिमांड भी बाइक चोरी करते थे वहीं रॉयल इनफील्ड को 20 से 25हजार रुपए और अन्य बाइक को 5 से 7हजार रुपए में बेच दिया करते थे।