अजमेर। जिले में दिनदहाड़े घरों में चोरी की वारदात करने वाले 2 आरोपियों को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया गया सामान और वारदात में उपयोग में ली गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदातों का अंजाम देना बताया है। हालांकि पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ में जुटी है। क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 9 मार्च को लोहाखान निवासी नरेंद्र सिंह ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया कि इसका एक गोदाम बीपीएल क्वार्टर के आगे ले रखा है। 5 मार्च को सुबह 11 बजे उसके गोदाम पर ही था और 6 मार्च को 8 बजे जब गोदाम पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। जिसमें सारा सामान चोरी हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज का टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए। मुखबिर को भी अलर्ट पर रखा गया। इस बीच हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और कांस्टेबल मोहन सिंह ने सूचना मिलने पर दो युवकों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया गई जिला जयपुर ग्रामीण निवासी भगवान सहाय मीणा (23) और अजमेर निवासी दिनेश (37) को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान और वारदात में उपयोग में ली गई बाइक बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों नशा करने के आदी हैं। दिन और रात के समय सूने मकान रेकी कर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।