अजमेर। जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसा कर रेप करने और अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति की मौत के बाद 2013 में एक युवक से पहचान हुई थी। आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फसाया और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए गए। इस दौरान उसके अश्लील फोटो भी मोबाइल में लिए गए थे।
पीड़ित ने आरोप लगाया की आरोपी लगातार प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ रेप करता रहा था। बाद में उसे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने के भी धमकियां दी गई। पीड़िता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।