धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी। गाड़ी में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने मालिक को सूचना दे दी। जिसके चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिस गाड़ी में आग लगाई गई थी। उसके आसपास तीन गाड़ियां और खड़ी थी। गाड़ी में सीएनजी गैस किट थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
गाड़ी के मालिक बजरंग दल के पूर्व संयोजक और वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रमुख राम शर्मा ने बताया कि उनकी ब्रेजा कार का 2 दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने पीछे का शीशा तोड़ दिया था, जिसके बाद देर रात को बाइक पर आए दो असामाजिक तत्वों ने फिर से उनकी कार में आग लगा दी। रात के वक्त कार में आग लगते ही घर के लोग जाग गए। उन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। गाड़ी में सीएनजी किट थी, जिस तक आग पहुंचने से पहले ही आग को बुझा दिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया। पूर्व संयोजक ने रंजिश के चलते उनकी गाड़ी जलाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। वहीं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कुछ बाइक सवार आते और जाते नजर आ रहे हैं, जिनके द्वारा बाइक में आग लगाने की आशंका दिखाई जा रही है।