धौलपुर। धौलपुर-करौली हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 3 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 20 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से मेहंदीपुर बालाजी जा रही थी। इसी दौरान बीजोली के पास बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत कार्य चलाते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने एक यात्री को मृत घोषित करते हुए उसके शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। वहीं 20 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पीएमओ ने बताया कि घायलों में से चार को इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं हादसे में मृतक सत्यदेव सिंह का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। सड़क हादसे में बस सवार वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र, राकेश कुमार, केस कुमारी, संगीता देवी, शिव प्रताप सिंह, मुकेश, गोविंद, सीपू, शोभा सिंह, संतोष, सोनदेवी, कीर्ति देवी, सुमित्रा देवी, सुनैना, सरला देवी, हेमलता, बलवीर सिंह, अमित कुमार और कार्तिक घायल हुए हैं। सभी घायल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले हैं। जिनके परिजनों को सूचना दी गई है।