कोटा। शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में महिला के सुसाइड का मामला सामने आया है। महिला अपने मकान में फांसी पर लटकी हुई मिली। पता लगने पर परिजन उसे नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। महिला धनकंवर (60) गायत्री विहार, बजरंग नगर की रहने वाली थी। उसने डायरी में एक नोट लिखा। जिसमें लिखा था, ‘में अपनी इच्छा से मर रही हूं किसी को परेशान ना किया जाए।’ सुसाइड को लेकर परिजनों ने बातचीत से इनकार कर दिया।
बोरखेड़ा थाना ASI करतार यादव ने बताया कि घटना सुबह साढ़े 7 से 8 बजे के बीच की है। धनकंवर के पति मानसिंह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वापस लौटे तो धन कंवर फांसी पर लटकी मिली। जिसे नीचे उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए। एमबीएस हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि धनकंवर 20-25 साल से डिप्रेशन की शिकार थी। मानसिक तनाव में थी। उसने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी। महिला के तीन बच्चे हे। दो बेंगलूर व एक रावतभाटा में रहता है। परिजनों ने डायरी में नोट लिखे होने की बात बताई है। वो नोट बरामद नहीं हुआ है। नोट में लिखा बताया कि मेरे घर वालों को परेशान नहीं करना। में अपनी इच्छा से मर रही हूं। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।